-
Rajesh Khanna Dimple Kapadia: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का निधन 18 जुलाई 2012 को हुआ था। राजेश खन्ना ने अपनी जिंदगी में शोहरत हासिल की थी वो शायद ही किसी दूसरे एक्टर को नसीब हुई हो। राजेश खन्ना ने अपने निधन से पहले पत्नी डिंपल कपाड़िया और बेटियों से कहा था कि मेरी मौत के बाद मुझे विदा भी किसी सुपरस्टार की तरह ही करना।
-
राजेश खन्ना मौत को बड़े दार्शनिक अंदाज में देखा करते थे। वो कहते थे कि मैं मौत से नहीं डरता। अगर में मरने वाला हूं और कोई मुझसे पूछे कि क्या तुम्हें किसी तरह का कोई पछतावा है को मेरा जवाब हमेशा ना ही होगा।
-
राजेश खन्ना कहते थे कि मैंने अपनी जिंदगी वो सब कुछ पाया जो दुनिया में सबसे बेहतर था। तो जब मौत आएगी तब भी मेरे चेहरे पर मुस्कान यूं ही बनी रहेगी। ऐसा ही हुआ भी।
-
जब राजेश खन्ना को समझ आ गया था कि अब दवाइयां काम नहीं कर रही हैं और वो ज्यादा दिन तक जी नहीं पाएंगे तो उन्होंने अपने ही अंदाज में हंसते हुए परिवार वालों से कहा था- टाइम अप हो गया, पैक अप।
-
राजेश खन्ना ने अपनी आखिरी इच्छा जाहिर करते हुए पत्नी डिंपल और दोनों बेटियों से कहा था- राजा जो होता है वह हमेशा राजा होता है। मरने के बाद भी वह राजा होता है। तो मेरी विदाई भी किसी राजा की तरह होनी चाहिए।
-
डिंपल कपाड़िया ने अपने पति की आखिरी इच्छा पूरी भी की थी। जब उनकी अंतिम यात्रा निकली तो इतनी भीड़ इकट्ठा हुई जितनी किसी के लिए नहीं हुई थी। राजेश खन्ना के शव को जिस गाड़ पर रखा गया था उसे सफेद फूलों से सजाया गया था।
-
घर से श्मशान तक लाखों फैंस, मीडिया कर्मी, पुलिस वाले और बॉलीवुड के सितारे अपने चहेते स्टार को अंतिम सलामी देते दिखे थे।
-
Photos: Social Media
